Categories
pap smear Shuchita Batra

पैप स्मीयर टेस्ट की लागत और कैसे ये गर्भाशय कैंसर को जानने में है मददगार!

माँ बनना हर महिला के जीवन में काफी ख़ुशी का मंजर होता है। पर जरा सोचो किसी कारणवश आपके गर्भाशय में कैंसर की समस्या उत्पन हो जाए और आपको इस बात का पता ही न हो तो।

पर आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपके गर्भावस्था के दौरान आपको कोई भी परेशानी है तो उसको बहुत ही सरल तरीके से पैप स्मीयर टेस्ट का प्रयोग करके आपको गर्भाशय के अंधरुनि बातो को अच्छे से जानना है और खुद का बचाव करना है, तो चलिए शुरुआत करते है आर्टिकल की ;

पैप स्मीयर टेस्ट क्या है ?

पैप स्मीयर टेस्ट गर्भाशय से जुड़ा हुआ एक टेस्ट है जिसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

  • यह गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर के शुरूआती लक्षणों की जांच करने का एक टेस्ट है। सर्विक्स, महिलाओं के प्रजनन तंत्र का एक हिस्सा माना जाता है जहां गर्भाशय योनि से मिलता है। 
  • सर्वाइकल कैंसर के अलावा एचपीवी संक्रमण की जांच के लिए भी पैप स्मीयर टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है। सही समय पर पैप स्मीयर जांच करवाने से सर्वाइकल कैंसर का पहले ही पता लगाया जा सकता है। यह गर्भाशय में उन कोशिकाओं का पता लगाती हैं जो कैंसर ग्रस्त हैं।

पैप स्मीयर टेस्ट कितनी बार करवाना चाहिए ?

  • पैप स्मीयर टेस्ट की बात करे तो डॉक्टर आमतौर पर 21 से 65 वर्ष की महिलाओं के लिए हर तीन साल में पैप परीक्षण दोहराने की सलाह देते हैं।
  • 30 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाएं हर पांच साल में पैप परीक्षण पर विचार कर सकती हैं यदि प्रक्रिया को एचपीवी के परीक्षण के साथ जोड़ दिया जाए। या वे पैप परीक्षण के बजाय एचपीवी परीक्षण पर विचार कर सकते हैं।

यदि आप जानना चाहती है की आपके गर्भाशय में कैंसर है या नहीं तो इसके आप बेस्ट गायनोलॉजिस्ट का चयन जरूर से करे।

क्या महिलाओं के लिए पैप स्मीयर टेस्ट करवाना जरूरी है ?

  • इस टेस्ट के लिए महिलाओं को सेक्सुअली एक्टिव रहने की जरूरत नहीं है बल्कि 21 वर्ष की उम्र के बाद हर महिला को एक नियमित अंतराल के बाद पैप स्मीयर टेस्ट को जरूर कराना चाहिए।
  • इस टेस्ट का चयन करके आप खुद का और अपनी आने वाली संतान की रक्षा अच्छे से कर सकेगी। इसके अलावा यदि आप चाहते है की आपकी पेनलेस नार्मल डिलीवरी हो तो जरूर से इस टेस्ट को करवाए।

पैप स्मीयर टेस्ट की लागत क्या है ?

  • पैप स्मीयर टेस्ट की लागत क्या है इसके बारे में अधिकांश महिलायें जानना चाहती हैं। 
  • तो वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर पैप स्मीयर टेस्ट की लागत 200 से 2000 रूपए तक के बीच हो सकती है लेकिन यह काफी हद तक आपके डॉक्टर, क्लिनिक और आपकी एरिया पर भी निर्भर करती है।

क्या पैप स्मीयर टेस्ट के लिए महिलाओं को कोई तैयारी करने की जरूरत पड़ती है ?

  • नहीं, आपको  इस टेस्ट के लिए किसी भी तरह की विशेष तैयारी नहीं करनी है। पर हां आपको ये टेस्ट पीरियड होने पर नहीं करना चाहिए, बल्कि इन दिनों आप टेस्ट को आगे भी बड़ा सकती है। 

यदि आप चाहती है की आपके गर्भाशाह में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो तो इसके लिए आप लुधियाना गैस्ट्रो एन्ड गयने सेंटर से पैप स्मीयर टेस्ट को जरूर से करवाए।

निष्कर्ष :

पैप स्मीयर टेस्ट को समय पर करवा के आप गर्भाशय कैंसर से जुडी समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते है।

Categories
pap smear Shuchita Batra The Medical Hub

All that about pap smear tests to screen for cervical cancer

A Pap smear test is done to screen for Cervical Cancer

Pap Smear or Pap Test: Allows screening or test for cervical cancer in women. The test is performed to collect cells from the cervix area and further test. Every year, undergoing pap smear tests allow the patients to seek treatment on time, and they have increased chances of getting a cure. Even if you don’t feel like you have a problem, it’s better to get the test done with the expertise of a renowned Gynecologist In Ludhiana to get clarity that you don’t have any problem.

What’s the reason for performing a pap smear test?

Most importantly, it checks whether you have cervical cancer or not. In many cases, pap smear tests are performed with pelvic examinations. The ideal age for the women to seek this best is 30 years. Sexually transmitted infection is likely to increase the risk of cervical cancer. At the Gastroenterology Hospital in Ludhiana, you can undergo the pap smear test and seek an understanding over how to deal with the same.

When do I need to stop getting pap smear tests?

There is certain situation where pap testing is not needed and the doctor will ask you to not continue getting the same like:

  • Once you have undergone a total hysterectomy
  • Women aged 65 years old can stop getting a pap smear test

What happens during the Pap smear test?

An experienced gynecologist does a Pap smear test in a hospital setting. You are asked to undress from the waist down and lie down on the back with knees bent. The vaginal area is analyzed by putting a speculum to hold the vaginal walls. When the speculum is put, you are likely to feel pressure in the pelvic area. By doing so, the cervix is properly viewed.

What are the results of the pap smear test?

Normal pap smear test

The results are negative, and you don’t have to seek further treatment. So, until further tests are done, you are good to go.

Abnormal pap smear test

Positive results show that you have unusual or abnormal cells in cervical cancer. Depending on which type of cells are present, the necessary course of action is given to prevent cancer from spreading. Additionally, a colonoscopy is performed to take the tissues and further test.

FAQs on pap smear test

Can I get a pap smear before hitting the 30 mark?

YES! You can. The gynecologist recommends getting pap testing at the age of 21. 

Can I get a pap smear test frequently?

Age

Frequency

Age 21 to 65 years

Every 3 years

Age 30

Can get it every five years when done with HPV testing.

How do I prepare myself for a pap smear?

To boost the effectiveness of pap smear tests, there are a few considerations that are worth taking:

  • Don’t involve yourself in sexual intercourse, and don’t douch.
  • Don’t apply vaginal ointments or have any vaginal medications.
  • Don’t get a pap smear test during the menstrual cycle.